Pages

Saturday, February 13, 2010

चला जाता हूँ !!

तू फ़िक्र करती होगी मेरा ..
इस फ़िक्र में .. मैं खोया चला जाता हूँ .
बंद आँखों में तेरा एहसास संजोया चला जाता हूँ .
तेरी छूती आहट को एहसासों में पिरोया चला जाता हूँ .
जब दर्द होता है तो घाव को सिक्कियो से कुरेदता चला जाता हूँ .
ये न तेरी एहसास थमती है .. और न मेरी साँसे बंद होती हैं .
और फिर तुझे दर्द यार बनाया चला जाता हूँ .

No comments:

Post a Comment