सुनता हूँ सुन्दर लोगो का दिल बहोत बड़ा होता है ..
एक छोटी सी जगह देदो, एक सुन्दर आशियाँ बनाऊंगा ..
प्यार का समंदर रखूँगा , और सुकून का आस्मां .. :)
धक् धक् जिन्दगी में फूलो की कोमलता लगाऊंगा ..
स्वाति की बूंद की तरह चाकरी करूँगा ..
मंद हवाओं में छंदों का इंतजाम करूँगा ..
अंग्राती बदन का रोमांच बनूँगा ..
बादलों को सिरहाने लगाऊंगा ..
तुम्हारी आंखे खुलेंगी तो सूर्य को उगने दूंगा .
और बंद होते हीं चाँद को .. :)
ओश की बूंदों से नहलाऊंगा..
हिना के फूल का गजरा लगाऊंगा ..
भगवानो से अमृत छीनकर तुम्हे पिलाऊंगा ,
और जब कदम बढाओगी उससे पहले ,
मैं गुलाबो की पंखुडियां बिखेरूँगा .. :)
धन कुबेर को नौकर, श्वैम विष्णु को सारथि ..
बस एक छोटी सी जगह देदो ..
मैं अपना आशियाँ बनाऊंगा .. :)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
by the way who is ur dream girl?jiske liye tum ye sab karoge ...????hmmmmmmmmmmmm..........???
ReplyDeleteNice lines.....
ReplyDelete